Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

विथिका ने समझी युवाओं की परेशानी

Published - Fri 04, Oct 2019

राजस्थान की विथिका यादव ने सेक्स जैसे गंभीर विषयों पर युवाओं की जिज्ञासा और परेशानियों को सुलझाने के लिए एक ऐसा ऑनलाइन मंच तैयार किया कि लोगों को सेक्स एजुकेशन मिलने लगी। आज विदिशा का लव मैटर इंडिया देशभर में काम कर रहा है।

vedika yadav

दिल्ली। इन दिनों देश में यौन हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन घटनों का सबसे बड़ा कारण है लोगों में भरी सेक्सुअल फ्रस्ट्रेशन और सेक्स को लेकर अधूरी जानकारी। विथिका यादव ने युवाओं की इस परेशानी को गंभीरता से लिया और यौन जिज्ञासा को शांत करने के लिए एक मंच तैयार किया, जहां से युवा व वयस्क सेक्स से जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता विथिका यादव का कहना है कि हमारे यहां सेक्स को लेकर लोग खुलकर बात नहीं करना चाहते और दूसरा उनके पास ऐसा कोई मंच भी नहीं था, जहां व खुलकर अपनी परेशानी सामने रख सकते और उनकी गोपनीयता भी बनी रहती। इस समस्या को देखते हुए उन्होंने लव मैटर नाम से एक ऑनलाइन मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म शुरू किया, जो सेक्स से जुड़े विषयों की जानकारी देने लगा। विथिका ने इसे व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर स्थापित किया था। वह बहुत सारे युवाओं से मिलीं, जो यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी चाहते थे। इस जरूरत को देखते हुए उन्हें एक ऑनलाइन मंच सबसे अच्छा तरीका लगा। वेबसाइट एक नॉन-जजमेंटल रवैये के साथ सेक्स को अप्रोच करती है, और ऐसा कंटेंट ऑफर करती है जो लोगों को आहत नहीं करता है। केन्या, चीन, लैटिन अमेरिका और मिस्र में इसकी वैश्विक उपस्थिति है। विथिका को इस कार्य के लिए 2013 में वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ सेक्शुअल हेल्थ से दुनिया में सबसे इनोवेटिव सेक्सुअल हेल्थ प्रोजेक्ट का पुरस्कार जीता था। सेक्स और यौनिकता को लेकर हमारे समाज में बहुत सारी वर्जित बातें हैं – चाहे वो हस्तमैथुन के बारे में हो, या गर्भपात, समलैंगिकता या शादी से पहले सेक्स के बारे में। इन मुद्दों को कभी समाज और संस्कृति के नाम पर, तो कभी राजनीति, सियासत और धर्म के नाम पर और भी निषेध बना दिया जाता है। लव मैटर्स प्रोजेक्ट की शुरुआत इसलिए हुई क्यूंकि युवाओं को ऐसे माध्यम की तलाश थी जिससे लोगों तक वो जानकारी पहुंचाई जा सके जो उन्हें सूचित सेक्स सम्बन्धी निर्णय लेने में मदद करे। सेक्स से जुड़े वर्जित मुद्दे लव मैटर्स के जन्म लेने के लिए और  आगे बढ़ने के लिए एक महत्पूर्ण कारण साबित हुए। लव मैटर्स भारत में फोर्ड फाउंडेशन एवं रेडियो नीदरलैंड वर्ल्ड वाइड की मदद से लोगों तक  पहुंचाया जा रहा है।