Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शराब कर रही बर्बाद, स्वास्थ्य सेवाएं भी बदहाल

Published - Thu 05, Mar 2020

अमर उजाला अपराजिता:100 मिलियन स्माइल्स मुहिम के तहत कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी बात, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, बैंकिंग, डेयरी से जुड़ी जानकारी भी दी गई

Nainital

चोरगलिया (नैनीताल)। इलाके में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं। अवैध कच्ची शराब परिवारों को बर्बाद कर रही है। बंदरों-कुत्तों का आतंक है, लेकिन एंटी रैबीज वैक्सीन का इंतजाम नहीं है। इलाज के लिए लोग हल्द्वानी पर निर्भर हैं। रात में इमरजेंसी की स्थिति में यहां 108 एंबुलेंस भी नहीं। चोरगलिया की महिला शक्ति ने इलाके की ये व्यथा अमर उजाला अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स कार्यक्रम में अधिकारियों के सामने रखी। उन्होंने थाने में हर वक्त 108 एंबुलेंस तैनात रखने, अस्पताल में एंबी रैबीज वैक्सीन की मौजूदगी सुनिश्चित करने, स्वरोजगार के लिए ऋण दिलाने और दूध का उचित मूल्य दिलाने की जरूरत पर बल दिया।
चोरगलिया में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने, उनके सवालों का जवाब देने के लिए जिला उद्योग केंद्र, डेयरी, बैंक ऑफ बड़ौदा, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक, लाखनमंडी सहकारी समिति, पुलिस और चिकित्सा-शिक्षा के अधिकारी और विशेषज्ञ पहुंचे। महिलाओं ने स्वरोजगार से जुड़े सवाल तो किए ही साथ ही स्थानीय समस्याओं की तरफ भी अधिकारियों का ध्यान खींचा। अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। चोरगलिया पुलिस ने महिलाओं को तत्काल मोबाइल नंबर- 9410581462 नंबर देने के साथ अवैध शराब बिक्री समेत कोई अन्य दिक्कत होने पर तत्काल सूचना देने को कहा। आश्वस्त किया कि उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

दुग्ध उत्पादकों को मिल रहा कम दाम
इलाके में महिलाएं दुग्ध व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। दुग्ध उत्पादकों से दूध 25,26,28 रुपये प्रतिकिलो की दर से दूध खरीदा जाता है जबकि आम लोगों को यह दूध 44 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा जाता है। दूध उत्पादकों को कम दाम क्यों मिल रहा है। क्वालिटी चेक (मशीन) करने की व्यवस्था में कमी लगती है। पतवाखेड़ा डेयरी में बैठने की व्यवस्था नहीं है। इस बारे में विचार किया जाना चाहिए। - सरिता भट्ट और बबिता बिष्ट

 

एंटी रैबीज वैक्सीन, एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चि हो
क्षेत्र में जो अस्पताल है, उसमें पर्याप्त दवाइयां नहीं मिलती हैं। कोई समस्या हो तो इलाज के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जरूरत है। बंदर, कुत्तों का आतंक बना हुआ है। अगर किसी को ये काट लें, तो सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगाने की कोई व्यवस्था नहीं है। बाजार से वैक्सीन खरीदनी पड़ती है या फिर हल्द्वानी जाना पड़ता है। यहां पर 24 घंटे चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ तैनात होना चाहिए, जिससे लोगों का इलाज बेहतर ढंग से हो। - कमला रूबाली, हेमा परगाईं और बाबी बिष्ट

कच्ची शराब बेचने वालों पर लगे भारी जुर्माना
शराब पर रोक लगनी चाहिए। कच्ची शराब बेची जा रही है। इससे नई पीढ़ी भी बिगड़ रही है। इसके कारण परिवारों में समस्याएं आ रही है। पुलिस को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। भारी जुर्माना लगाना चाहिए। - सरस्वती देवी (उपस्थित सभी महिलाओं ने की एक स्वर से मांग)

स्वरोजगार जरूरी, लोन लेने में बैंकों में आती है समस्या
महिलाओं के लिए स्वरोजगार के ज्यादा अवसर उत्पन्न कराने की जरूरत है। आर्थिक रूप से सशक्त होने पर वह स्वास्थ्य समेत अन्य बातों पर भी ज्यादा ध्यान दे सकेंगी। महिलाओं के लिए स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने चाहिए। बैंक से स्वरोजगार के संबंध में लोन लिया जाता है, उसके ब्याज समेत अन्य पहलू पर कई बार पूरी जानकारी नहीं होने के कारण कई बार समस्या आती है। ऐसे में लोग स्वरोजगार के लिए कैसे प्र्रेरित होंगे? लोन लेने वालों को पूरी जानकारी विस्तार से दी जानी चाहिए। - बीना जोशी, भावना फुलपतिया, मंजू देवी

सफाई के प्रति लोगों की भी जिम्मेदारी
सफाई के लिए केवल सरकारी महकमों पर निर्भर रहना ठीक नहीं है। सार्वजनिक जगहों पर गंदगी न हो, यह सभी की जिम्मेदारी है। - ममता सक्सेना

 

ये रहे मौजूद
हल्द्वानी। कार्यक्रम में हरीश राम आर्या मैनेजर (वित्त) नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड, पान सिंह मेवाड़ी, ग्राम प्रधान कमल दुर्गापाल और राजू जांगी, उप प्रधान बबीता बिष्ट, बीडीसी सदस्य नितेश बुधानी व दीपक आर्या, नेत्र सिंह बिष्ट, महेश बेलवाल, दीपक चौसाली, मुकेश परगाई, नवीन जोशी आदि।

विशेषज्ञों की राय
इस मौसम में एलर्जी से जुड़ी समस्या बढ़ी है। एक निश्चित दूरी से बात करना, अगर बच्चे में छींक आदि आ रही है तो उसे स्कूल न भेजने जैसी कुछ बातों का ध्यान रखें तो बीमारी से बचाव हो सकता है। हाथ को कम से कम तीस सेकेंड धोना चाहिए। कई बीमारियां हाथ के जरिये पहुंचती हैं। हाथ को चेहरे पर भी लगाने से बचना चाहिए। - डॉ.साधना अवस्थी, विभागाध्यक्ष और डॉ. रुपाली कम्युनिटी मेडिसिन विभाग मेडिकल कॉलेज

 

उद्योग केंद्र दिलाता है 25 लाख तक का लोन
जिला उद्योग केंद्र से प्रधानमंत्री सृजन योजना के अंतर्गत एक लाख से 25 लाख तक ऋण दिया जा सकता है। इसमें सर्विस के लिए 10 लाख और उत्पादन के लिए 25 लाख तक मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र में महिला को 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। लेकिन स्वरोजगार शुरू करने के साथ इच्छा शक्ति जरूरी है। स्वरोजगार शुरू करने के साथ ही उसकी मार्केटिंग के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। - बीएस यादव, सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी

 

सूचना दें, अवैध शराब बंद कराएंगे
अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। 10 लोगों को पकड़ा गया है। मेरा नंबर अपने पास रखें, कुछ गलत होने पर सूचनाएं दें। तत्काल कार्रवाई होगी। सूचना देने वाले की गोपनीयता बरकरार रहती है। - दीपा जोशी, उपनिरीक्षक, थाना चोरगलिया

 

सिलाई, डेयरी, फार्मिंग का प्रशिक्षण लें
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, हल्द्वानी स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसका लाभ उठाना चाहिए। इसमें सिलाई, डेयरी फार्मिंग आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम हैं। आरसीटी बॉब के माध्यम से 25 लोगों का बैच बनाकर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें 18 से 45 साल आयु, आधार कार्ड, दो फोटो की जरूरत पड़ती है। - ललित प्रसाद, वित्तीय साक्षरता आरसीटी बॉब, हल्द्वानी

 

डिमांड सप्लाई पर आधारित हैं दूध के दाम
पशुपालन के जरिये आर्थिक स्थिति को और मजबूत किया सकता है। जहां तक दूध के दाम कम मिलने की बात है तो दाम बाजार में डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करते हैं। इसी के आधार पर रेट तय किया जाता है। - मोहन चंद्र जोशी, मार्ग प्रभारी डेयरी, लालकुआं

 

घर बैठे मिल सकती है 500 रुपये तक की मदद
सहकारी समिति में ग्रामीणों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार रुपये जमा करने की सुविधा है। यानी वह पांच-दस रुपये तक की कम राशि भी जमा करा सकते हैं और निकाल सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अचानक पैसे (पांच सौ रुपये तक) की जरूरत पड़ती है और वह इसकी सूचना देता है तो उस व्यक्ति के घर तक भी राशि पहुंचाई जाएगी। घर पर ही पैसा निकासी की औपचारिकता पूरी कराई जाएगी। मेरा नंबर 9927658952 है, इस पर सूचना देने पर हर संभव मदद करने का प्रयास रहेगा। - ललित गुणवंत, प्रभारी प्रबंधक निदेशक, सहकारी समिति लाखनमंडी

 

पांच महिलाओं का समूह ले सकता है शून्य फीसदी ब्याज पर ऋण
नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को- आपरेटिव बैंक लिमिटेड के माध्यम से दीन दयाल सहकारिता किसान कल्याण समेत कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। इस सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। बैंक के जरिये कृषक महिला समूह (कम से पांच महिलाओं) को जीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन साल के लिए ऋण दिया जा रहा है। इसमें महिला के नाम पर जमीन जैसे शर्तों को पूरा करना होता है। - भाष्कर सिंह बोरा, मुख्य शाखा प्रबंधक नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को- आपरेटिव बैंक लिमिटेड, चोरगलिया

 

ये समस्याएं और मांग रखीं

  • चोरगलिया मुख्य चौराहे से लेकर सिडकुल तक सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए।
  • कूड़े का निस्तारण सही तरीके से हो, इस लिए कूड़ेदान का प्रबंध किया जाए।
  • वन्यजीवों से कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं, फसल को चौपट कर रहे हैं। घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन्यजीवों से फसल के बचाव के लिए उचित कदम उठाये जाएं।
  • अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत किया जाए।
  • मदनपुर में दुग्ध डेयरी खोली जाए।
  • चोरगलिया थाने में 108 एंबुलेंस तैनात रहे।