Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

स्वास्थ्य शिविर में 149 ग्रामीणों को मिला लाभ

Published - Thu 25, Jul 2019

रवांईखाल पहुंचा अमर उजाला फाउंडेशन का वाहन जीआईसी विजयपुर में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर

aparajita amar ujala

बागेश्वर। अमर उजाला फाउंडेशन का मंगलवार को जीआईसी रवांईखाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं समेत 149 ग्रामीणों को लाभ मिला। बुधवार सुबह नौ बजे से जीआईसी विजयपुर में स्वास्थ्य शिविर लगेगा।
अमर उजाला फाउंडेशन का वाहन मंगलवार को रवांईखाल पहुंचा। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में पीएचसी कांडा के डॉ. हरीश कुमार पोखरिया ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वायरल और आंखों में परेशानी के अधिक रोगी आए। रक्त की जांच करने के साथ ही जरूरतमंद रोगियों को निशुल्क दवा भी दी गई। इस दौरान उन्होंने लोगों को बरसात में जल जनित रोगों की रोकथाम के उपाय बताए। कहा कि बरसात में उबाल कर ठंडा किया गया पानी पीना चाहिए।

इन्होंने किया सहयोग

प्रधानाचार्य भुवन जोशी, फार्मासिस्ट प्रेमा साह, एएनएम हीरा ऐठानी, भुवन सिंह फर्स्वाण, रेवती भौर्याल, शिक्षक जोगा राम, मोहन सिंह, बसंती देवी आदि ने सहयोग किया।

परिचर्चा

  •  कॉलेज में पहली बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह सराहनीय प्रयास है। समय-समय पर ऐसे शिविर लगाए जाने चाहिए। - भावना कोरंगा, छात्रा
  • इस प्रकार के कैंप में ग्रामीणों को उनकी बीमारी का पता चल सकेगा और समय रहते रोग का उपचार होने से व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है। - राहुल प्रसाद, छात्र
  • गांव में ही स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिलने पर काफी खुशी हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों का आयोजन होते रहना चाहिए। - विशन दत्त भट्ट, किसान
  • गांव में अधिकतर लोग बीमारी को गंभीरता से नहीं लेते हैं। शिविर में हुई जांच से रोग का उपचार हो सका। - बहादुर सिंह रावत, ग्रामीण
  • मैं महंगी दवा नहीं खरीद सकती। शिविर में मिली मुफ्त दवा से स्वास्थ्य लाभ मिलने की उम्मीद है। - रेवती देवी, ग्रामीण