Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : बेटियां पढ़ेंगी तो संवरेगा घर

Published - Wed 26, Dec 2018

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में परिचर्चा

aparajita charcha kasturba school sitapur

कमलापुर। समाज को शिक्षित बनाना है तो महिलाओं को शिक्षा दिलाना जरूरी है। महिलाएं जब शिक्षित होंगी, तो घर संवरेगा। स्वावलंबी बनाने के लिए भी  महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाना आवश्यक है। अमर उजाला की मुहिम अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स के तहत 20 दिसंबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिधौली में हुई परिचर्चा में छात्राओं व शि‌क्षिकाओं ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से वो अपने अधिकारों को जान सकेंगी, साथ ही अपने हक के लिए अपनी आवाज को बुलंद कर सकेंगी। उनका यह भी कहना है कि शिक्षा के अभाव में महिलाएं अपनी राय खुलकर रख नहीं पाती हैं। ऐसे में उनकी आवाज पुरुषों के आगे दब जाती है। शिक्षिकाओं का कहना था कि समाज को निखारने के लिए बेटियों को शिक्षा दिलाने बेहद की जरूरी है। इनके शिक्षित होने से एक नहीं, दो घर संवरेंगे, साथ ही समाज में भी निखार आएगा। शिक्षा के साथ ही बेटियों को जागरूक होना पड़ेगा, तभी वो अपने हक पा सकेंगे। (20-12-18)