Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी : शिक्षा से मिटेंगे अत्याचार

Published - Fri 01, Mar 2019

नारी सशक्तीकरण परिचर्चा

aparajita debate competition vimla devi harihar singh smarak collage khajuri barabanki

बाराबंकी। ​​शिक्षा से ही बेटियां और महिलाएं तरक्की कर सकेंगी। बेटियों को स्कूल भेजना होगा तो महिलाओं को शिक्षित कर स्वावलंबी बनाना होगा। इसी से वे समाज में बदलाव ला सकेंगी। अपराजिता अभियान के तहत 20 फरवरी को खजुरी स्थित विमला देवी हरिहर सिंह स्मारक महाविद्यालय में नारी सशक्तीकरण पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने यह बात रखी। छात्राओं ने अधिकारियों के समक्ष महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूकता व स्वावलंबी कैसे बने इस पर खुलकर चर्चा की। बेटियों के विचारों को सुनकर अधिकारियों ने अपराजिता मुहिम से बदलाव आने की बात कही। इस दौरान सभी ने नारी गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। (20-2-19)