Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : बेटियों को दें प्रोत्साहन

Published - Fri 11, Jan 2019

महिला हिंसा विषय पर परिचर्चा

aparajita event kp memorial publoc school ramkot sitapur

रामकोट (सीतापुर )। बेटियों को अब कमजोर न समझें। वो हर क्षेत्र में काम करने का जज्बा रखती हैं। समाज को उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। अपराजिता अभियान के तहत 9 जनवरी को केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रामकोट में महिला हिंसा विषय पर आयोजित परिचर्चा में छात्राओं ने खुलकर अपनी राय रखी। इस दौरान शिक्षिकाओं ने कहा कि समाज में महिला हिंसा का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इससे बचने के लिए महिलाओं को शिक्षित होकर अपने अधिकार जानने होंगे। साथ ही उन्हें सजग व सतर्क भी रहना पड़ेगा, तभी अपराधों पर अंकुश लग सकेगा। परिचर्चा में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बेटियां और महिलाएं  बेझिझक होकर घरों बाहर निकलें। संकट के समय में अभिभावकों एवं पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर समय उनकी मदद के लिए उनके साथ हैं। कार्यक्रम के बाद सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा का संकल्प लिया। (9-1-19)