Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटे-बेटी का फर्क मिटे

Published - Mon 25, Feb 2019

छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

सोनभद्र। बेटे और बेटी के बीच फर्क को खत्म किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बेटों के समान बेटियों को भी हर क्षेत्र में प्रतिभा निखारने का मौका मिलना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 18 फरवरी को कीर्ति इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस में आयोजित गोष्ठी में यह बात साझा की गई। इस दौरान छात्राओं को प्रेरित किया गया कि वे किसी भी तरह से बेटों से कम नहीं हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। हर जगह खुद को साबित कर रही हैं। कई ऊंचे पदों पर खुद को स्थापित किया है। उनसे प्रेरणा लेते हुए आप भी आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर 86 छात्राओं ने संकल्प पत्र भरा। (18-2-19)