Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

श्रावस्ती : बेटी को मिले समान मौका

Published - Tue 05, Feb 2019

महिला स्वास्थ्य व सुरक्षा पर बल दिया

aparajita health workshop triyambkeshwar aadarsh school sirsia shrawasti

श्रावस्ती। अच्छे समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है कि देश की आधी आबादी को समाज में भागीदारी का समान मौका दिया जाए। अब बेटी व बेटे में फर्क नहीं रहा। तमाम ऐसी बेटियां हैं जो बेटों का हक अदा कर रही हैं। बेटियों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर ध्यान दिया जाए। माता-पिता बेटियों को आगे बढ़ाने में मदद करें। अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता 100 : मिलियन स्माइल्स' के तहत त्रियंबकेश्वर आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसिया में आयोजित परिचर्चा में अतिथियों ने यह बात कहीं। इस दौरान महिला स्वास्थ्य व सुरक्षा पर बल दिया गया। सबने माना कि बेटियां स्वस्थ रहेंगी तो ही आगे बढ़ेंगी। बेटियों को घर की चारदीवारी से बाहर निकलने का पूरा मौका दिया जाना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक सिरसिया राहुल सिंह यादव ने बेटियों की ओर से देश व सीमा सुरक्षा में किए जा रहे योगदान की चर्चा की। छात्राओं को यातायात नियमों के साथ हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी व कई अन्य महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने पुलिस की ओर से मिलने वाली विशेष सुविधाओं की जानकारी दी। एडीओ पंचायत रमेश सिंह ने छात्राओं को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल होने को कहा। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (3-2-19)