Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियों को नहीं टोकें

Published - Mon 14, Jan 2019

बेटियों के लिए सुरक्षित समाज बनाने की पहल

हमीरपुर। बाहर जाने, कपड़े पहनने सहित अन्य बातों को लेकर बेटियों को नहीं टोकें, बल्कि बेटों को नजरिया सही रखने की शिक्षा दें। अपराजिता अभियान के तहत 4 दिसंबर को मति टीहरा पंचायत में आयोजित परिचर्चा  में वक्ताओं ने यह बात रखी। विकास अधिकारी हमीरपुर अस्मिता ठाकुर, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रोटेक्शन ऑफिसर प्रदीप चौहान ने बेटियों को सक्षम बनाने, किसी भी प्रकार के दहेज का लेनदेन बंद करने सहित अन्य कुरीतियां मिटाने का आह्वान किया। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भी भरे। (4-12-18)