Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियों को सशक्त बनाएं

Published - Mon 14, Jan 2019

बेटे-बेटी में भेद मिटाने का आह्वान

aparajita mahila sajagta sanwad hamirpur

हमीरपुर। बेटियों को जन्मदिन पर गुड़िया दी जाती है। जबकि बेटों को हवाईजहाज, कार जैसे खिलौने दिए जाते हैं और आशा जताई जाती है कि बेटा बड़ा होकर पायलट बने। यह भेद हमने ही पैदा किया है, जिसे खत्म किया जाना ​चाहिए। इसी से बेटों और बेटियों को समन दर्जा मिल सकेगा। अपराजिता अभियान के तहत 8  दिसंबर को ग्राम पंचायत सासन में आयोजित परिचर्चा में सीडीपीओ बलवीर बिरला ने यह बात महिलाओं से कही। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, पुलिस उप निरीक्षक पूजा ने कहा कि माता-पिता अपनी बेटियों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखें ताकि अगर बेटी को कोई भी समस्या आती है तो वे बेझिझक आपको बता सके। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (8-12-18)