Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : बेटियों से ही तरक्की

Published - Sun 03, Mar 2019

अपराजिता नारी सुरक्षा संवाद

रायबरेली। बेटियां खुद अपनी सुरक्षा करने का प्रयास करें। जब वह स्वयं जागरूक होंगी तो निश्चित ही देश को आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता है। बेटियों को कदम से कदम मिलाकर पुरुषों के साथ चलना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 18 फरवरी को बछरावां कस्बे के गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल पटेलनगर में नारी सुरक्षा संवाद पर आयोजित परिचर्चा में कुछ इसी तरह महिलाओं ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, आज से नहीं, बल्कि प्राचीनकाल से ही बेटियों ने तरक्की की इबारत लिखी है। बेटियां आत्मनिर्भर बनकर तरक्की करें। किसी भी समस्या का डटकर मुकाबला करें। कोई परेशान कर रहा है तो पुलिस की मदद लें। हक की लड़ाई के लिए आवाज उठाना सीखें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली।