Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : शिक्षा लाएगी महिलाओं में जागृति

Published - Wed 26, Dec 2018

परिचर्चा में खुलकर बोलीं छात्राएं

सिधौली (सीतापुर)। महिलाओं के शिक्षित होने से ही उन्हें समाज में पहचान मिली है। बराबर का दर्जा मिला है और वह अब पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत 22 दिसंबर को श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज सिधौली में हुई परिचर्चा में छात्राओं और​ शिक्षिकाओं ने खुलकर अपनी बात रखी। 'महिलाओं का शिक्षित होना कितना जरूरी'विषयक इस परिचर्चा में छात्राओं ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से न सिर्फ महिलाओं में जागरूकता आएगी, बल्कि उन्हें बराबरी का हक भी मिल सकेगा। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई कि अभिभावक बेटियों को शिक्षा दिलाने से परहेज करते हैं। लड़कों को तो उच्च शिक्षा दिलाते हैं, पर ल‌ड़कियों को जूनियर स्तर की शिक्षा दिलाने के बाद घर पर बैठा देते हैं। उनका शादी ब्याह भी जल्द कर देते हैं। इससे महिलाओं के सपने पूरे नहीं हो पाते।