Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहराइच : सफलता के लिए आत्मनिर्भर बनें

Published - Thu 28, Feb 2019

'पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां' विषय पर परिचर्चा

aparajita paricharcha kasturba gandhi aawasiya school sujouli bahraich

बहराइच। आज के दौर में सिर्फ किताबी ज्ञान से ही सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। किसी भी सफलता को हासिल करने के लिए असफल होने के कारणों को तलाशना होगा। अपराजिता अभियान के तहत 20 फरवरी को सुजौली के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय 'पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां' विषय पर आयोजित परिचर्चा में यह बात कही गई। एनआरएलएम के ब्लॉक एंकर पर्सन नंद किशोर साह ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनकर अपना मुकाम हासिल करने को प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (20-2-19)