Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बलरामपुर : बेटियों देंगी कौम को तरक्की

Published - Fri 15, Feb 2019

अपराजिता परिचर्चा

aparajita paricharcha madarasa balrampur

बलरामपुर। बेटियों से ही कौम की और मुल्क की तरक्की है। बेटियां इसके लिए अच्छी और खूब तालीम हासिल करें और आगे बढ़ती रहें। अपराजिता अभियान के तहत 10 फरवरी को बलरामपुर के मोहल्ला बलुहा स्थित दारुल उलूम इमाम-ए-आजम लिलबनात मदरसे आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने यह बात रखी। परिचर्चा में शिक्षक, समाजसेवी, धर्म गुरुओं ने मुस्लिम बेटियों की तरक्की व उनके कर्तव्य और अधिकारों पर प्रकाश डाला। बेटियों ने भी आत्मनिर्भर बनने तथा मुल्क व कौम की तरक्की में योगदान के लिए अपने पक्ष को बेबाकी से व्यक्त किया। इस दौरान बेटियों को सजग व सतर्क रहने की सीख भी दी गई। अंत में सभी ने नारी गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। (10-2-19)