Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बलरामपुर : बेटियों की शिक्षा जरूरी

Published - Tue 05, Mar 2019

अपराजिता परिचर्चा

aparajita paricharcha madarsa darul uloom geisdi balrampur

बलरामपुर। इस्लाम में बेटियों की दीनी व दुनियावी शिक्षा को बहुत ही जरूरी बताया गया है। यदि कोई व्यक्ति एक बेटी को पढ़ा-लिखाकर उसकी शादी तक की जिम्मेदारी उठाता है तो उसे जन्नत मिलती है। अपराजिता अभियान के तहत 24 फरवरी को मदरसा दारूल उलूम सदाये हक नईमिया गैसड़ी में आयोजित परिचर्चा में मुस्लिम धर्मगुरुओं ने यह बात कही। शिक्षकों ने मुस्लिम बेटियों की तरक्की के लिए उनके कर्तव्य व अधिकारों पर प्रकाश डाला। बेटियों ने भी आत्मनिर्भर बनने तथा मुल्क व कौम की तरक्की के लिए बेबाकी से अपनी बात कही। अंत में सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (24-2-19)