Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : बेटियों को भी मिले हक

Published - Tue 19, Feb 2019

आत्मनिर्भर बनें बेटियां विषय पर परिचर्चा

aparajita paricharcha maya devi inter collage dalmau raibarelly

रायबरेली। बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं। खेल, विज्ञान से लेकर हर क्षेत्र में बेटियां कदम से कदम मिलाकर पुरुषों के साथ चल रही हैं। आज से नहीं, बल्कि प्राचीनकाल से ही बेटियों ने तरक्की की इबारत लिखी है। बेटियां आत्मनिर्भर बनकर तरक्की करें। अपराजिता अभियान के तहत डलमऊ कस्बे के माया देवी इंटर कॉलेज में 14 फरवरी को 'आत्मनिर्भर बनें बेटियां' विषयक परिचर्चा में वक्ताओं ने ये बातें कहीं। परिचर्चा में बेटियों ने भी बेबाकी के साथ विचार व्यक्त करते हुए बेटों और बेटियों में होने वाले भेदभाव का विरोध किया। साथ ही बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाने और बेटों के समान अधिकार देने की पैरवी की। कार्यक्रम में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (14-2-19)