Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : समाज में सुर​क्षित माहौल जरूरी

Published - Wed 19, Dec 2018

नारी सुरक्षा व जागरुकता पर परिचर्चा

aparajita paricharcha mothers pride school sitapur

सीतापुर। समाज में महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। असुरक्षा की भावना के चलते वह घर से बाहर निकलने से परहेज करती है। महिलाओं के लिए समाज में सुरक्षित माहौल जरूरी है। कुछ ऐसे ही विचार मदर्स प्राइड स्कूल नैपालापुर की छात्राओं ने रखे। वे 17 दिसंबर को नारी सुरक्षा एवं जागरुकता विषय पर बोल रहीं थीं। अमर उजाला की मुहिम'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स'के तहत आयोजित परिचर्चा में पुलिस अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। असुरक्षा की स्थि​ति में वह पुलिस की मदद लें, हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करें। पुलिस आपकी मदद करेगी। अपने साथ होने वाली घटना को छिपाएं नहीं, बल्कि अभिभावक व शिक्षिकाओं से जरूर शेयर करें। इससे एक तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और दूसरे के साथ समस्या साझा करेंगे तो बोझ भी कम होगा।