Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोनभद्र : पुरुष बदलें सोच

Published - Sat 05, Jan 2019

अपराजिता परिचर्चा

सोनभद्र। पुरुषों को महिलाओं के प्रति अपनी सोच और नजरिया बदलने की जरूरत है। इसी से ही वे ​परिवार और समाज को तरक्की की राह पर ले जा सकेंगे। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत 2 जनवरी को विमला इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज में आयोजित परिचर्चा में शि​क्षिकाओं और छात्राओं ने यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटों के साथ और समकक्ष ही बेटियों को भी पढ़ने का मौका दिया जाए। साथ ही उन्हें वो सभी अधिकार भी मिले, जो बेटों को दिए जाते हैं। बेटियों को आगे बढ़ाएंगे तो परिवार के साथ समाज भी तरक्की कर सकेगा। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (2-1-19)