Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शिक्षा बेटियों का हक

Published - Fri 08, Feb 2019

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

aparajita sajagta event veerbhoomi collage mahoba

महोबा। शिक्षा के बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। वहीं, बेटियों को नहीं पढ़ाना भी अपराध जैसा ही है। बेटियों का अधिकार है कि वे भी बेटों की तरह ही पढ़े और समाज में बेटों के समान ही बराबर का हम प्राप्त करें। अपराजिता अभियान के तहत 5 फरवरी को वीरभूमि महाविद्यालय में आयोजित सजगता कार्यक्रम में छात्राओं से यह बात कही गई। इस दौरान छात्राओं को महिला अधिकारों, कानूनों के बारे में बताया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर परिवार में महिला सदस्यों, महिला शिक्षिकाओं से साझा करने और जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद लेने की भी सीख दी गई। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (5-2-19)