Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जौनपुर : बेटियां बनेंगी अपराजिता

Published - Sun 06, Jan 2019

अपराजिता सजगता संगोष्ठी

जौनपुर। बेटियों और बेटों में भेदभाव खत्म हो, उन्हें समाज में सम्मान मिले तभी वे अपराजिता बन सकेंगी। उन्हें पूरा सम्मान और प्यार मिलना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत टीडी महिला कॉलेज में 3 जनवरी को सजगता संगोष्ठी के दौरान प्राचार्य डॉ. वंदना सिंह ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने बेटियों को लगातार मेहनत करने और उच्च पदों पर आसीन होकर परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मीरा सिंह, डॉ. चित्रलेखा ने अपराजिता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे बेटियों और महिलाओं को एक मंच मिला है। इस अभियान से महिलाओं को दिशा मिलेगी। इस मौके पर 175 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपराजिता का शपथ पत्र भरा। (3-1-19)