Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पढ़ें और कामयाब बनें

Published - Sat 05, Jan 2019

छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

पीलीभीत। छात्राएं खूब पढ़ें और कामयाब बनें। ऐसा काम करें कि परिवार, समाज ही नहीं, पूरे देश को आप पर गर्व हो। अपराजिता अभियान के तहत 26 नवंबर को बालाजी गर्ल्स इंटर कॉलेज बीसलपुर में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में एसडीएम वंदना त्रिपाठी ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर परिवार के सदस्यों के अलावा पुलिस भी है, आप किसी से भी मदद ले सकती हैं। अपराध सहने की बजाय उससे लड़ने की हिम्मत मन में पैदा करें। कोतवाली से एंटी रोमियो स्क्वाड प्रभारी सोनी शुक्ला ने भी सुरक्षा के टिप्स दिए तथा महिला हेल्पलाइन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जब भी बीच राह या अन्य जगह आपको अपराधियों से परेशानी हो तो तुरंत पुलिस को कॉल कर मदद के लिए बुलाएं, लेकिन इसके साथ ही बिना घबराए खुद भी अपराधियों का सामना करें। इस अवसर पर सभी ने अपराजिता संकल्प भी लिया। (26-11-18)