Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटियां हैं अपराजिता

Published - Wed 02, Jan 2019

बेटियों को पढ़-लिखकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया

aparajita sanwad baliya

बलिया। अब समय आ गया है जब बेटियां खुद अपराजिता बन गई हैं। बेटियों को सजग व सतर्क रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इनसे वो घबराएं नहीं। छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगातार आगे बढ़ती रहें। रामरति बालिका विद्या मंदिर, रामपर उदयभान में 1 जनवरी को आयोजित अपराजिता संवाद कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने छात्राओं को यह प्रेरणा दी। इस दौरान सभी ने अपराजिता की शपथ भी ली। (1-1-19)