Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

निडर बनें बेटियां

Published - Sun 23, Dec 2018

बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा

aparajita sanwad golagokarn nath lakhimpurkhiri

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुरखीरी)।  लड़कियों की सुरक्षा के लिए क्या होना चाहिए? उनके साथ हो रही हिंसा कैसे थमेगी? परिवार समाज और खुद उनकी क्या भूमिका हो सकती है? इन सवालों को लेकर शनिवार को अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर मजिस्ट्रेट ने कहा कि बेटियों और महिलाओं को उनका हक  मिलना चाहिए। महिला वक्ताओं ने अशिक्षा और जागरूकता की कमी की बात कही। साथ ही लिंगानुपात और बेटा-बेटी के बीच भेदभाव और समानता  न होने पर चिंता जताई। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं और बेटियों ने नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करने की शपथ ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने की।