Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

निडर होकर घरों से निकलें

Published - Thu 03, Jan 2019

छात्राओं को पढ़ाया बहादुरी का पाठ

सीतापुर। छात्राएं डरने की बजाय निडर होकर घरों से बाहर निकले। पुलिस हर वक्त मदद को तैयार है। मुसीबत आने पर फौरन हेल्पलाइन समेत अन्य नंबरों पर कॉल्स करें। चंद मिनट में पुलिस के आपके पास होगी। अमर उजाला की मुहिम अपराजिता 100: मिलियन स्माइल्स के तहत 3 जनवरी को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सांडा में आत्मरक्षार्थ विषय पर आयोजित परिचर्चा में छात्राओं, शिक्षिकाओं ने बेबाक तरीके से अपनी राय रखी। परिचर्चा में प्रभारी बीडीओ रफी सिददीकी, बीईओ जितेंद्र बहादुर चौधरी, बिसवां कोतवाल संजय कुमार पांडेय, इनर व्हील की चेयरमैन रेनू मेहरोत्रा ने बालिकाओं के आत्म रक्षा के गुर ‌बताए। इस दौरान  500 शपथ पत्र भरे गए। (3-1-19)