Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

डरें नहीं, मजबूत बनें बेटियां

Published - Sun 06, Jan 2019

महिला अधिकार एवं सुरक्षा पर चर्चा

aparajita sanwad govt women collage badayun

बदायूं। डरें नहीं, खुद को मजबूत बनाकर मुकाबला करें। जब तक खुद को मजबूत नहीं बनाएंगी, मन में हमेशा डर बना रहेगा और आप अपराधियों से मुकाबला नहीं कर पाएंगी। राजकीय महिला महाविद्यालय में 15 दिसंबर को अपराजिता अभियान के तहत महिला अधिकारों और सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अपराधियों से बचने को सतर्क रहें और अगर कुछ गलत प​रिस्थितियों का आभास हो तो सतर्क हो जाएं और अपराधी से मुकाबले को तैयार रहें। साथ ही तुरंत पुलिस को फोन करें और खुद को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लाने की कोशिश करें। इस दौरान छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। करीब 250 महिलाओं ने परिचर्चा में हिस्सा लेते हुए अपराजिता की शपथ ली। (15-12-18)