Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सकारात्मक सोच से होगा सुधार

Published - Fri 28, Dec 2018

छात्राओं ने बेटों और बेटियों में होने वाले भेद को उठाया

सीतापुर। बालिकाएं अपनी सोच बदलें। वे सकारात्मक तरीके से बातों पर विचार करें। पहले घर के अंदर से इसकी शुरुआत करें। अगर अपना कोई सगा संबंधी गलती करता है तो उसे छिपाएं नहीं, बल्कि उसको समझाकर उसकी सजा दें। अगर यह प्रवृत्ति घर से ही अपनानी शुरू कर देंगे तो स्वाभाविक तौर पर बाहर का माहौल सुधर जाएगा। यह बातें सीतापुर के कोरौना के रामेश्वर दयाल रामकिशोर मिश्र महाविद्यालय में अमर उजाला की अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स मुहिम के तहत एक दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। इय दौरान छात्राओं ने भी अपनी बात रखते हुए बेटों और बेटियों में होने वाले भेद को उठाया।  (1-12-18)