Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

प्रयागराज : बेटे-बेटी में भेद नहीं

Published - Mon 07, Jan 2019

महिला सशक्तीकरण पर हुई बात

प्रयागराज। अब बेटे-बेटी में भेद पूरी तरह समाप्त हो जाना चाहिए। अगर आज भी किसी परिवार में बेटियों के साथ भेदभाव हो रहा है तो उस परिवार को जागरूक किया जाना चाहिए। बेटियों को भी इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल में 21 नवंबर को आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में विद्यार्थियों से यह बात कही गई। इस दौरान बेटियों को मन लगाकर पढ़ाई करने और कामयाब बनकर परिवार और देश का नाम रोशन करने को प्रेरित किया गया। साथ ही बेटियों को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग और सतर्क रहने की भी सीख दी गई। इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (21-11-18)