Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

खेलों में भी आगे बढ़ें बेटियां

Published - Sat 15, Dec 2018

शहर से लेकर ग्रामीण परिवेश से जुड़ी कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। इससे सीख लेते हुए जिले की बेटियां भी आगे बढ़ें

aparajita sports ambedkarnagar

अंबेडकरनगर। बेटियां खेलों में भी देश का नाम रोशन कर रही हैं। यह अच्छी बात है कि शहर से लेकर ग्रामीण परिवेश से जुड़ी कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। इससे सीख लेते हुए जिले की बेटियों को भी आगे बढ़ना होगा। कुछ इसी तरह का मंथन 20 नवंबर को अकबरपुर के स्वामी रामानंद इंटर कॉलेज में अपराजिता अभियान के तहत आयोजित अमर उजाला परिचर्चा में उभरकर सामने आया। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे मेहदी रजा ने छात्राओं से खेलों के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि किस तरह अलग अलग खेलों का प्रशिक्षण कहां और कैसे मिल सकता है। उप्रप्रधानाचार्य विनोद कुमार पाठक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवतियों को प्रेरणा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम निश्चित तौर पर प्रेरणादायक साबित होंगे।