Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : स्वच्छता के लिए करें जागरूक

Published - Fri 18, Jan 2019

स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिचर्चा

aparajita swachta paricharcha rajeshwari girls inter collage mishrikh sitapur

मिश्रिख (सीतापुर)। स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता बेहद ही आवश्यक है। ऐसे में सभी लोग खुद को साफ-सुथरा रखें और घरों के आसपास भी स्वच्छता का माहौल बनाएं। यह भी संभव होगा, जब लोग जागरूक होंगे। समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए लोगों को अपने घरों से इसकी शुरुआत करनी पड़ेगी। अपराजिता अभियान के तहत 17 जनवरी को राजेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज मिश्रिख में आयोजित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषयक परिचर्चा में शिक्षिकाओं ने छात्राओं से यह बात कही। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि शरीर को साफ सुथरा रखने से बीमारियां नजदीक नहीं आती है। साथ ही शरीर और मस्तिष्क दोनों ही स्वस्थ रहते हैं, इसलिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि खुद को सेहतमंद बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता अपनानी होगी। स्वयं को साफ-सुथरा रखने के साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। इसके बाद सभी ने अपराजिता शपथ ली। (17-1-19)