Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : स्वच्छता से रहते हैं स्वस्थ

Published - Mon 18, Feb 2019

अपराजिता स्वच्छता व स्वास्थ्य परिचर्चा

aparajita swachta paricharcha sumitra montesary school sitapur

सीतापुर। स्वच्छता से शरीर और मन दोनों ही फिट रहते हैं। साथ ही आसपास का वातावरण भी सुंदर बनता है। इसलिए हमें साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 16 फरवरी को सुमित्रा मांटेसरी स्कूल में शिक्षा व स्वच्छता विषय पर आयोजित परिचर्चा में छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं ने खुलकर अपनी राय रखी। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है। साफ-सफाई से न सिर्फ समाज में सुंदरता आती है, बल्कि वहां का माहौल भी सुंदर बनता है। स्वच्छता अपनाने से शरीर साफ सुथरा दिखता है। साथ ही अच्छी सोच भी विकसित होती है। अच्छे विचार आने से फैसले लेने का क्षमता भी बेहतर बनती है। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (16-2-19)