Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी : बेटे-बेटी का भेद खत्म हो

Published - Sat 02, Mar 2019

नारी सशक्तीकरण पर परिचर्चा

aparajita women empowerment paricharcha shree krishna gulab dei inter collage barabanki

बाराबंकी। 'अगर बताने की पड़ी जरूरत तो दुनिया को बतला दूंगी, क्या होती है भारत की बेटी, उसकी एक झलक दिखला दूंगी...। बाराबंकी के जहांगीराबाद क्षेत्र के बेरिया स्थित श्री कृष्ण गुलाब देई इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कुछ इसी अंदाज में अपनी बात रखी। अपराजिता अभियान के तहत 23 फरवरी को कॉलेज में नारी सशक्तीकरण पर आयोजित परिचर्चा में छात्राओं ने कहा, बेटे और बेटी में अंतर नहीं होना चाहिए। बेटियां ही घर और समाज की रौनक होती हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने नारी गरिमा को बनाए रखने का संकल्प भी लिया। (23-2-19)