Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : नारी को मिले आर्थिक आजादी

Published - Fri 18, Jan 2019

महिलाओं को बताए अधिकार

वाराणसी। हर नारी के लिए आर्थिक स्वतंत्रता बेहद जरूरी है। उसका आर्थिक रूप से सशक्त होना उतना ही जरूरी है, जितना एक पुरुष का। सिर्फ आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए नहीं, बल्कि खुद को मान सम्मान देने के लिए। क्योंकि आर्थिक आजादी से ही उनमें आत्मनिर्भरता आती है, आत्मविश्वास पैदा होता है जो आज के दौर के लिए बेहद जरूरी है। अमर उजाला के ‘अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स’ अभियान के तहत 12 जनवरी को कार्यालय चांदपुर में आयोजित परिचर्चा में समाज की विशिष्ट महिलाओं ने यह विचार रखे। सभी का मत था कि अब वो दौर आ चुका है जब महिला और पुरुष के बीच के फर्क को खत्म किया जाए। घर, समाज में बेहतर सामंजस्य और तालमेल के साथ वो बाहर काम करें। महंगाई के इस दौर में पति-पत्नी दोनों का नौकरी करना जरूरत बन चुका है। मां पिता की जिम्मेदारी है कि वो बेटियों को पढ़ा लिखाकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाएं, ताकि उन्हें बोझ नहीं पूंजी समझा जाए। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे व नारी गरिमा का संकल्प लिया। (12-1-19)