Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : शिक्षा से जीतें दुनिया

Published - Tue 19, Feb 2019

अपराजिता परिचर्चा

aprajita paricharcha rajeev gandhi smarak school dalmau raibarelly

रायबरेली। शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिससे सभी मुश्किलों का मुकाबला किया जा सकता है। ज्ञान ऐसी चाबी है, जिससे सभी ताले खोले जा सकते हैं। तालीम की बदौलत न सिर्फ अपनी तरक्की की जा सकती है, बल्कि पूरे परिवार की गाड़ी चलती है। अपराजिता अभियान के तहत 15 फरवरी को डलमऊ तहसील क्षेत्र के राजीव गांधी स्मारक हाईस्कूल में आयोजित अपराजिता परिचर्चा में यह बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में बालकों के साथ बालिकाओं को भी बराबर तालीम देनी चाहिए। बेहतर शिक्षा हासिल कर महिलाएं तरक्की के रास्ते पर चलें। समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने पुरुषों की तरह अपनी सफलता के परचम फहराए हैं। बेटियां इन महिलाओं के बारे में जानें और उनसे प्रेरित होकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (15-2-19)