Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोरखपुर : पढ़ाई का न डालें दबाव

Published - Sat 16, Feb 2019

पैरेंट्स अवेयरनेस कार्यक्रम

aprajita paricharcha rpm academy rustampur gorakhpur

गोरखपुर। बच्चों को प्रतियोगी बनने के लिए उत्साहित तो करें, लेकिन उस पर कोई दबाव नहीं डालें। बच्चों को पढ़ाई के लिए अगर दबाव डालेंगे तो वह तनाव में आएगा और ठीक से पढ़ाई नहीं कर सकेगा। ऐसे में कई अन्य बीमारियां भी उसे घेर लेंगी। अपराजिता अभियान के तहत आरपीएम एकेडमी रुस्तमपुर में 10 फरवरी को पैरेंट्स अवेयरनेस प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने यह बात कही। इंसेफेलाइटिस के मंडलीय कोऑर्डिनेटर डॉ. वीके श्रीवास्तव और समाजशास्त्री प्रो. शुभी ने विद्यार्थियों को जंक फूड से बचाने की सलाह दी। साथ ही कहा कि कक्षा सात तक के विद्यार्थियों पर पढ़ाई का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (10-2-19)