Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

श्रावस्ती : बेटे-बेटी में खत्म करें भेद

Published - Mon 04, Mar 2019

अपराजिता परिचर्चा

aprajita paricharcha swargiya choudhary shyamata prasad women collage shrawasti

श्रावस्ती। लैंगिक भेदभाव जब तक समाप्त नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है। हमें स्वयं जागरूक होकर भेदभाव को मिटाने के लिए आगे आना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम बेटों व बेटियों की शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति समान रूप से गंभीर रहे। अपराजिता अभियान के तहत 19 फरवरी को स्वर्गीय चौधरी श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय में लैंगिक भेदभाव विषय पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता रामसागर द्विवेदी ने कही। उन्होंने कहा कि पुरानी मान्यताएं, परंपराएं ही लैंगिक भेदभाव की जड़ है। इस समस्या को समाप्त करने में शिक्षा व जागरूकता के साथ साथ युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। युवा ही पुरातन विचारधाराओं में बदलाव ला सकते हैं। जब तक सभी प्रकार के भेदभाव समाज से समाप्त नहीं होंगे, तब तक आर्थिक तरक्की, उच्च सोच नहीं आ सकती। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (19-2-19)