Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गाजीपुर : पढ़ाई का न बनाएं दबाव

Published - Mon 25, Feb 2019

बच्चों के अधिकार विषयक गोष्ठी

child rights paricharcha purva madhyamik school bhanwarkol gazipur

गाजीपुर। छोटी उम्र बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास का समय होता है। ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित तो करें, लेकिन उन पर कभी भी दबाव न बनाएं। पढ़ाई के लिए दबाव बनाने से कई बच्चे मनोरोग के शिकार भी हो सकते हैं। कई बच्चे बड़े होने के बाद भी उन परिस्थितियों को नहीं भूल पाते और गलत कदम भी उठा लेते हैं। अपराजिता अभियान के तहत भांवरकोल क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदौली अदाई के परिसर में तहसील विधिक सेवा समिति की ओर से  बच्चों के अधिकार विषय पर गोष्ठी शिविर का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनील कुमार ने कहा कि सात साल से 14 साल तक के बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। बच्चों पर पढ़ाई या काम का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए, जिससे बच्चों को ठेस पहुंचे। इस दौरान 42  महिलाओं ने संकल्प पत्र भरा। (21-2-19)