Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अत्याचार न सहें, खुलकर प्रतिकार करें

Published - Sun 16, Dec 2018

घरेलू हिंसा और उसके समाधान पर हुई बात

domestic violence and solutions workshop

भदौही। ज्ञानपुर में सात दिसंबर को अमर उजाला कार्यालय में घरेलू हिंसा और उसके समाधान विषय पर 7 दिसंबर को परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने कहा कि बहू को बेटी समझें और बहू भी सास-ससुर में अपने माता-पिता की छवि देखें। इससे घर में हिंसा नहीं होगी। इसके बाद भी हिंसा होती है तो उसका डटकर प्रतिकार करना चाहिए। शोषण और प्रताड़ना को सहन करने से हिंसा करने वालों का दुस्साहस बढ़ता है। नारी हिंसा का सबसे बड़ा कारण अपने और पराए का भेद है। कई बार इसकी जिम्मेदार खुद महिलाएं ही होती हैं। (7-12-18)