Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शाहजहांपुर : अन्याय से डरें नहीं, अपराजिता बनें

Published - Tue 04, Dec 2018

जीएफ कॉलेज सभागार में संगोष्ठी का आयोजन

GF collage workshop

शाहजहांपुर। अमर उजाला की महिला सशक्तीकरण के लिए मुहिम अपराजिता के तहत जीएफ कॉलेज सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, अब महिलाएं घर की  चारदीवारी से बाहर आ चुकी हैं। हर क्षेत्र में महिलाएं नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं। इसके बावजूद महिला उत्पीड़न, अपराध से साफ होता है कि अभी काफी सुधार की जरूरत है। महिलाएं अपने अधिकारों को समझें। डरें नहीं, बल्कि डटकर मुकाबला करें और अपराजिता बनें। उन्होंने अमर उजाला की मुहिम की सराहना की। कार्यक्रम में जीएफ कॉलेज प्राचार्य डॉ. जमील अहमद, महिला थाना एसओ नीलम शर्मा, डॉ. एनयू खां, डॉ. खलील अहमद, डॉ. फैयाज अहमद,  डॉ. एनयू सिद्दीक आदि रहे।