Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : 'घर-घर दीया' दूर करेगा अंधकार

Published - Thu 15, Nov 2018

दीपाेत्सव काे हर वर्ग के लिए बनाया खास

lucknow sanwad

लखनऊ। अपराजिता- 100 मिलियन स्माइल्स की वार्म अप एक्टिविटिज के तहत लखनऊ ऑफिस में 28 अक्तूबर को परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'घर-घर दीया' विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन व माटी कला केंद्र के डिप्टी सीईओ एसके कक्कड़ समेत शहर की कई प्रतिष्ठित महिलाओं ने हिस्सा लिया।