Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : महिलाओं का हौसला बढ़ाएं

Published - Wed 19, Dec 2018

कैसे सुरक्षित रहें बेटियां विषय पर परिचर्चा

paricharcha sitapur king jorge school

सीतापुर।  बदलते समय के साथ महिलाओं में जागरुकता तो आई है, लेकिन सहयोग नहीं मिलने से वे पीछे हट जाती हैं। किसी भी घटना का विरोध करने को वह सामने नहीं आ पाती है। इसलिए पुरुषों को चाहिए कि वे महिलाओं की हौसला अफजाई करे, उनका सहयोग करे, ताकि वे आगे बढ़ सकें। किंग जॉर्ज स्कूल की छात्राओं ने ये बातें कहीं। अमर उजाला की मुहिम 'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत 14 दिसंबर को कैसे सुर​क्षित रहें बेटियां विषय पर आयोजित परिचर्चा में बेबाक तरीके से अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि अब समाज को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। वहीं शिक्षिकाओं का कहना है कि समाज महिला और पुरुष दोनों के मिलने से ही बनता है। पुरुषों के सहयोग के बिना नारी की सुरक्षा संभव नहीं है। बेटियों को शिक्षित करना आवश्यक है, जिससे वह स्वयं और समाज की सुरक्षा कर सकेंगी।