Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सीतापुर : शिक्षा से बनें सशक्त

Published - Sat 02, Mar 2019

महिला सशक्तीकरण ​परिचर्चा

women empowerment paricharcha studywell public school sitapur

सीतापुर। महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा से ही जागरूकता आएगी, साथ ही वो अपने अधिकारों को भी जान सकेंगी। समाज को भी चाहिए कि वह उन्हें शिक्षित कर आगे बढ़ाने में मदद करें। अपराजिता अभियान के तहत 19 फरवरी को सीतापुर के स्टडीवेल पब्लिक स्कूल में नारी शिक्षा व सशक्तीकरण विषय पर आयोजित परिचर्चा में अभिभावकों ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन बेटियों की पढ़ाई के दौरान अगर कोई बाधा आती है तो समाज को उनकी पढ़ाई निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित करना चाहिए, साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (19-2-19)